नंदिनी नगर महाविद्यालय में सांसद खेल स्पर्धा का आगाज़, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

अयोध्या धाम । नंदिनी नगर महाविद्यालय के खेल स्टेडियम में गुरुवार को तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद करन भूषण सिंह रहे, जबकि मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री और तरबगंज विधायक प्रेमनारायण पांडेय सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
शुभारंभ अवसर पर सांसद करन भूषण सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है, यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि अनुशासन और टीम भावना को भी बढ़ाता है। विधायक प्रेमनारायण पांडेय ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है ताकि वे आगे बढ़कर जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।
प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न ब्लॉकों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
200 मीटर जूनियर बालिका (नवाबगंज ब्लॉक) : कोमल यादव प्रथम, संध्या द्वितीय, नीलम यादव तृतीय।
200 मीटर सीनियर बालिका (नवाबगंज) : आरती प्रथम, सुनीता यादव द्वितीय, काजल तृतीय।
200 मीटर जूनियर बालिका (वजीरगंज ब्लॉक) : अल्पना प्रथम, शालिनी द्वितीय, जाह्नवी सिंह तृतीय।
400 मीटर जूनियर बालक (वजीरगंज) : सचिन प्रथम, गौतम निषाद द्वितीय, विनीत रस्तोगी तृतीय।
1600 मीटर सीनियर बालक : अरविंद यादव प्रथम, संजय निषाद द्वितीय, रंजीत यादव तृतीय।
1600 मीटर जूनियर बालक (नवाबगंज) : अंग्रेज यादव प्रथम, दीपक यादव द्वितीय, अखिलेश यादव तृतीय।
1600 मीटर जूनियर बालक (वजीरगंज) : विशाल मौर्य प्रथम, धीरेन्द्र सिंह द्वितीय, संदीप मौर्य तृतीय।
400 मीटर जूनियर बालक (नवाबगंज) : नीरज प्रथम, अजीत द्वितीय, धर्मपाल तृतीय।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खेल मैदान दर्शकों की तालियों और खिलाड़ियों के जोश से गूंजता रहा।नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खो-खो सुर्र, कबड्डी खेल की स्पर्धा होगी जिसमें नवाबगंज तथा वजीरगंज ब्लाक के हजारों छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, नवाबगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह, बाबूलाल शास्त्री,कमल सिंह, सुनील सिंह, पंकज सिंह,आजाद विक्रम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।