संतों ने बीकापुर के पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर का किया भव्य स्वागत

अयोध्या। बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर का अयोध्या आगमन पर सिद्धपीठ करतालिया आश्रम में जोरदार साधु संतों ने स्वागत किया गया।
इस आश्रम के महंत रामदास श्रीदिल्लीपदास जी महाराज ने उन्हें रामनामा और माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शोएब खान, जुनैद खान तथा हाजी साहब के बहनोई शोएब खान का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वर्तमान और भविष्य की राजनीति पर विचार-विमर्श हुआ।
महंत रामदास महाराज ने कहा कि “आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है। वर्ष 2027 में प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर सपा की सरकार बनाएगी। अयोध्या की पांचों सीटों पर सपा की जीत होगी।”
स्वागत से उत्साहित हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की सरकार चाहती है और हम सब मिलकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आज़म खान पर लगाया गया फ़र्जी केस अब खत्म हो चुका है, उनकी रिहाई से समाजवादी पार्टी और मजबूत हुई है तथा संगठन को और मजबूती दी जाएगी।