राजवीर सिंह यादव के कहने पर गानों में मां दुर्गा के लिए भद्दी बातें करती थी सरोज सरगम, कौन है ये शख्स?

अपने गानों में मां दुर्गा को लेकर बेहद अभद्र टिप्पणी करने वाली मिर्जापुर की बिरहा गायिक सरोज सरगम और उसके पति के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. पुलिस ने आरोपी गायिका सरोज सरगम और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने इनके द्वारा कब्जाई गई जमीन को भी मुक्त करने का काम किया है. बता दें कि पुलिस पूछताछ में सरोज सरगम ने PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) और राजवीर सिंह यादव नाम के शख्स का भी जिक्र किया है.
पुलिस पूछताछ में सरोज सरगम का कहना है कि वह पिछले 3 सालों से PDA के लिए गाना गा रही थी. आरोपी गायिका ने बताया है कि राजवीर सिंह यादव नाम के शख्स के कहने पर ही उसने PDA के लिए गाने गाए थे. उसी के कहने पर उसने फिर मां दुर्गा समेत हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अपशब्द कहते हुए गाने बनाए थे. पुलिस का भी कहना है कि इस पूरे कांड के पीछे राजवीर सिंह यादव नाम का शख्स है.
अब तक कई लोग हुए गिरफ्तार
मिर्जापुर की सरोज सरगम की वीडियो और यूट्यूब थंबनेल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. इनमें मां दुर्गा को लेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था. सरोज सरगम के गानों में हिंदू देवी-देवताओं को लेकर भी काफी भद्दी-भद्दी टिप्पणियां की गईं थी. इन वीडियो के वायरल होते ही लोगों में भारी गुस्सा फैल गया था.
बता दें कि अभी तक पुलिस ने इस मामले में आरोपी गायिका सरोज सरगम, उसके पति समेत दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया है. जैसे-जैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है, वैसे-वैसे सामने आ रहा है कि ये एक बड़ी साजिश थी, जिसमें कई लोग शामिल थे.
कौन है राजवीर सिंह यादव?
मिर्जापुर पुलिस का भी कहना है कि इस पूरी साजिश के पीछे राजवीर सिंह यादव नाम के शख्स का हाथ है. जांच में सामने आया है कि राजवीर सिंह यादव के कहने पर ही सरोज सरगम ने इस तरह से विवादित वीडियो बनाए थे और गाने गाए थे. राजवीर सिंह यादव ही इन गानों को लेकर सरगम सरोज को पैसे दे रहा था.
पुलिस पूछताछ में सरगम सरोज ने बताया कि राजवीर सिंह यादव ने उससे कहा था कि वह कोर्ट में 'बहुजन नायक महिषासुर' केस जीत चुका है. ऐसे में वह किताब में लिखी बातों का अपने गानों में इस्तेमाल कर सकती है. इस तरह की वीडियो बनाने में उसे कोई परेशानी नहीं होगी.
फिलहाल मिर्जापुर पुलिस अब राजवीर सिंह यादव के पीछे लग गई है. इस शख्स के बारे में जानकारी निकाली जा रही है और इसका पता लगवाया जा रहा है. माना जा रहा है कि राजवीर सिंह यादव भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा.
सरोज सरगम पति के साथ अपना चुकी है ईसाई धर्म
बता दें कि सरोज सरगम पहले भी इस तरह से विवादित और भड़काऊ गाने गाती रही है. वह पहले भी हिंदू आस्थाओं को टारगेट करती रही है. इसको लेकर उसके खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हो चुके हैं. अब मिर्जापुर पुलिस ने सरोज सरगम और उसके पति के खिलाफ धारा 295A, 509, 505 (2) और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों को जेल भेज दिया है.
जांच में ये भी सामने आया है कि सरोज सरगम और उसका पति राममिलन बिंद ईसाई धर्म अपना चुके हैं. दोनों ने 10 महीने पहले ही ईसाई धर्म अपनाया है. बता दें कि सरोज सरगम मिर्जापुर की रहने वाली है तो वहीं राममिलन प्रयागराज का रहने वाला है.