Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोंडा : कटरा बाजार ब्लॉक सभागार में बवाल, पथराव-मारपीट से माहौल तनावपूर्ण

गोंडा : कटरा बाजार ब्लॉक सभागार में बवाल, पथराव-मारपीट से माहौल तनावपूर्ण
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

गोंडा। मंगलवार को कटरा बाजार ब्लॉक सभागार में जीएसटी से जुड़े कार्यक्रम के दौरान अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया। विधायक बावन सिंह और ब्लॉक प्रमुख गुट के समर्थकों के बीच तीखी नारेबाजी देखने को मिली, जो देखते ही देखते पथराव और मारपीट में बदल गई।

घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिसमें ब्लॉक प्रमुख का बेटा भी शामिल है। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय सभागार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और कई थानों की फोर्स तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर मजिस्ट्रेट ने भी स्थिति का जायजा लिया और पुलिस ने तनाव को काबू में करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती।

पुलिस ने कहा कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था जारी रहेगी। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए हैं।

Next Story
Share it