Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बुलन्दशहर : चैत्र नवरात्रि पर श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात

बुलन्दशहर : चैत्र नवरात्रि पर श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात
X

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर जनपद बुलन्दशहर के श्रद्धालुओं हेतु एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिलाधिकारी सुश्री श्रुति द्वारा डिबाई क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्रसिद्ध बेलोन माता मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री भोला सिंह तथा मण्डलायुक्त मेरठ डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उक्त वेबसाइट के माध्यम से अब श्रद्धालु देश-विदेश के किसी भी कोने से ऑनलाइन आरती-दर्शन का लाभ उठा सकेंगे तथा माता को भेंट समर्पित करने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। मंदिर से जुड़ी लोकमान्यता के अनुसार माता बेलोन यहाँ स्वयं प्रकट हुई थीं, जिसके कारण यह धाम दूर-दूर तक श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आशा व्यक्त की कि यह पहल श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक अनुभव को और सुलभ एवं सशक्त बनाएगी। जनपदवासियों द्वारा इस पहल को व्यापक सराहना प्राप्त हो रही है।

Next Story
Share it