Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में संदीप शुक्ला बाबा का जन्मदिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया

अयोध्या में संदीप शुक्ला बाबा का जन्मदिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया
X


अयोध्या । समाजसेवी संस्थान अयोध्याधाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव के नेतृत्व में मणि पर्वत, अयोध्या के निकट संदीप शुक्ला बाबा का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास और सेवा भाव के साथ सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा कुष्ठ आश्रम एवं वृद्ध आश्रम में वस्त्र, फल, बिस्किट एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि संदीप शुक्ला बाबा सदैव समाज सेवा और गरीबों-दीन दुखियों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। बाबा का जन्मदिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए सौभाग्य और प्रेरणा है। उन्होंने बाबा को जन्मदिन की शुभकामनाएँ एवं दीर्घायु की बधाई दी।

इस अवसर पर संदीप शुक्ला बाबा ने कहा कि “जन्मदिन के मौके पर समाज सेवा करना ही सबसे बड़ा उत्सव है। गरीबों, कुष्ठ रोगियों और वृद्ध महिलाओं की मदद करना मानवता का सच्चा धर्म है।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जन्मदिन को वृक्षारोपण, सेवा कार्य और समाजहित के कार्यों से विशेष बनाएं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, साधु-संत और गणमान्यजन उपस्थित रहे। मुख्य रूप से नमामि गंगे के जिला संयोजक बृजेश त्रिपाठी, लवकुश मंदिर के महंत रामदास महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत जय मंगलदास, विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री उमेश मिश्रा, दुर्गा मांझी, पवन दास महाराज, आचार्य सत्य व्रत शुक्ला, शेषमणि मिश्रा, शुभम पांडे, दुर्ग निषाद, श्रीनिवास आचार्य, मोहम्मद जाबिर खान, हीरालाल पांडे, बजरंगी यादव, रामू यादव, वासुदेव यादव, उमेश यादव, हिमांशु तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने समाज सेवा और मानवता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Next Story
Share it