Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अग्रसेन जयंती समारोह का ४९ वां वर्ष धूमधाम से मनाया गया

अग्रसेन जयंती समारोह का ४९ वां वर्ष धूमधाम से मनाया गया
X


अनवार खाँ मोनू

बहराइच । अग्रवाल सभा बहराइच द्वारा आयोजित श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का ४९वां वर्ष बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कप ऑन हेड रेस, सैक रेस, आराहुल मेधावी छात्र सम्मान चित्रकला प्रतियोगिता, और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रमुख थीं। उसी दिन मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अग्रकुल मेला लेजर रिसोर्ट में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग पाँच सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया और कई समाज सेवियो॔ को सम्मानित किया गया और पुरस्कार वितरित किए गए।

16 सितंबर को अग्रवाल महिला संघ द्वारा "जाग उठी कहानियां " का सांस्कृतिक कार्यक्रम मल्टीपर्पज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।

20 सितंबर को अग्रवाल नवयुवक संघ द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ श्री श्याम करण टेकड़ीवाल जी के निवास स्थान निकट गुरुद्वारा (पीपल चौराहा)से हुआ। शोभा यात्रा का स्वागत आरती महिला संघ द्वारा किया गया और रोटरी क्लब द्वारा निर्मित घंटाघर चौराहे पर अनेकों लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। शोभा यात्रा में जलपान, आइस क्रीम, चाय, समोसे,एवं शीतल पेय वितरित किए गए।

शोभा यात्रा का समापन अग्रसेन चौराहे पर हुआ, जहाँ वृहद रूप में लोगों ने इसका आनंद लिया। 22 सितंबर को अग्रसेन चौराहे पर पूजन और हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल सभा बहराइच के अध्यक्ष डॉ. अनिल केडिया और महामंत्री अमित अग्रवाल जी का विशेष योगदान रहा। उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल जी और सचिव उमेश अग्रवाल जी, सुनील केडिया जी, और कोषाध्यक्ष कैलाश नाथ गोयल जी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Next Story
Share it