Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में बड़ा एनकाउंटर: अनिल दुजाना गैंग का कुख्यात बदमाश बलराम ठाकुर ढेर

गाजियाबाद में बड़ा एनकाउंटर: अनिल दुजाना गैंग का कुख्यात बदमाश बलराम ठाकुर ढेर
X

गाजियाबाद।

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधी और अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय सदस्य बलराम ठाकुर को मुठभेड़ में मार गिराया। बलराम ठाकुर पर ₹50,000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से जिले में रंगदारी वसूलने तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल था।

जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले बलराम ठाकुर ने गाजियाबाद के मशहूर मदन स्वीट के मालिक और एक लोहा कारोबारी से लाखों रुपये की रंगदारी की मांग की थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस की विशेष टीमें उसकी तलाश में जुट गई थीं।

इस मुठभेड़ को गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

कार्रवाई में एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने अहम भूमिका निभाई। स्वाट टीम प्रभारी अनिल राजपूत और उनकी टीम ने घेराबंदी करते हुए बलराम ठाकुर को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से ढेर हो गया।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक बलराम ठाकुर कुख्यात अपराधी था और अनिल दुजाना गैंग का करीबी सदस्य था। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें रंगदारी, लूट और जानलेवा हमला प्रमुख हैं।

एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि “बलराम ठाकुर लंबे समय से गाजियाबाद और आसपास के जिलों में सक्रिय था। हाल ही में की गई रंगदारी मांगने की घटना के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई तेज की गई थी। पुलिस टीम की मुस्तैदी से उसे पकड़ने में सफलता मिली और मुठभेड़ में उसका खात्मा हो गया।”

Next Story
Share it