Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राज भैया और भानवी सिंह के बीच चल रहे विवाद में अब बेटों की भी एंट्री हो गई

राज भैया और भानवी सिंह के बीच चल रहे विवाद में अब बेटों की भी एंट्री हो गई
X

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहा विवाद अब एक नए मोड़ पर आ गया है. इस पारिवारिक कलह में पहली बार राजा भैया के दोनों बेटे शिवराज प्रताप सिंह और ब्रिजराज प्रताप सिंह की एंट्री हो गई है. दोनों बेटे अपनी मां के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी मां पर पिता को बदनाम करने के लिए राजनीतिक साजिश रचने का आरोप लगाया है.

बेटों का मां पर लगाए ये आरोप

राजा भैया के बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा कि उनकी मां ने कोर्ट में 100 करोड़ रुपये की एकमुश्त और 25 लाख रुपये की मासिक मांग की है. शिवराज का आरोप है कि उनकी मां के पास उनके पिता से अधिक अचल संपत्ति है, फिर भी वह विक्टिम कार्ड और महिला कार्ड खेल रही हैं. उन्होंने साफ किया कि उनकी मां खुद घर छोड़कर गई थीं और 10 साल से अधिक समय से अलग रह रही हैं, जबकि सास-ससुर ने उन्हें काफी समझाया भी था.

छोटे बेटे ब्रिजराज प्रताप सिंह ने भी मां की आलोचना की. उन्होंने लिखा कि जब उनकी दादी अस्पताल में भर्ती थीं और हार्ट अटैक के बाद उनकी सर्जरी हुई थी, तब मां परिवार की इज्जत को सड़क पर उछाल रही थीं. ब्रिजराज ने आशंका जताई कि इस विवाद के बाद वह और उनके भाई मां का अगला 'टारगेट' हो सकते हैं.

Next Story
Share it