Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी। छात्राओं को मिला उज्ज्वल भविष्य का नजरिया, स्वास्थ्य विभाग ने बांटे निशुल्क चश्मे

बिलारी। छात्राओं को मिला उज्ज्वल भविष्य का नजरिया, स्वास्थ्य विभाग ने बांटे निशुल्क चश्मे
X

बिलारी। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं की आंखों की जांच कर उन्हें निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए। इस पहल से कमजोर दृष्टि वाली छात्राओं को पढ़ाई में सहूलियत मिलेगी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक डॉ. बी.के. सिंह, डॉ. झरना राजपूत और विशाल सक्सेना ने विद्यालय पहुंचकर छात्राओं की आंखों की जांच की। जांच के उपरांत जिन छात्राओं को चश्मे की आवश्यकता थी, उन्हें मौके पर ही निशुल्क चश्मे वितरित किए गए।

चिकित्सकों ने बताया कि नियमित जांच और समय पर उपचार से बच्चों की आंखों की रोशनी सुरक्षित रखी जा सकती है। विद्यालय प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम छात्राओं की शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों के लिए लाभकारी है।

(वारिस पाशा, बिलारी)

Next Story
Share it