Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भदोही सांसद विनोद बिंद पर उठे सवाल, कहा – केवल अपने समाज तक ही सीमित रहते हैं

भदोही सांसद विनोद बिंद पर उठे सवाल, कहा – केवल अपने समाज तक ही सीमित रहते हैं
X


भदोही लोकसभा क्षेत्र (78) के सांसद विनोद बिंद को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं तेज हो गई हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सांसद बनने के बाद से वे प्रायः केवल बिंद समाज के परिवारों के सुख-दुख में ही शामिल होते हैं, जबकि अन्य बिरादरी के परिवारों तक उनकी पहुंच न के बराबर रहती है।

लोगों का कहना है कि विनोद बिंद चंदौली से आकर भदोही में चुनाव लड़े और अपने समाज के वोटों के बल पर जीत हासिल कर संसद पहुंचे। ऐसे में अपने समाज के सुख-दुख में उनकी उपस्थिति समझी जा सकती है, लेकिन बाकी बिरादरी के मतदाताओं का यह मानना है कि उन्होंने भी सांसद को वोट देकर जीत दिलाई, फिर भी उनके सुख-दुख में शामिल होने की परंपरा सांसद की ओर से अब तक देखने को नहीं मिली।

एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हम यह नहीं कहते कि वे अपने समाज के बीच न जाएं। लेकिन सांसद जी को सभी वर्गों के लोगों के बीच समान रूप से खड़ा होना चाहिए। दुख की घड़ी में यदि जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे, तो लोगों को यह महसूस होता है कि वे उपेक्षित हैं।”

दूसरे ग्रामीण ने टिप्पणी की, “सुख में न भी जाएं तो कोई बात नहीं, लेकिन दुखद घटनाओं में सांसद को हर जाति और हर बिरादरी के घर जाना चाहिए। आखिरकार सांसद पूरे क्षेत्र का प्रतिनिधि होता है, न कि केवल किसी एक समाज का।”

क्षेत्रीय जनता का स्पष्ट कहना है कि जिले का सर्वोच्च जनप्रतिनिधि होने के नाते सांसद को हर वर्ग और हर समाज के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए।

इस मामले में सांसद विनोद बिंद या उनके कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है।

Next Story
Share it