Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

प्रयागराज, 18 सितम्बर 2025।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कार्यदायी संस्थाओं और विभागीय अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेताया कि किसी भी परिस्थिति में काम की गति धीमी नहीं होनी चाहिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एलएनटी, गजा इंजीनियरिंग और वीपीआरपीएल कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि बजट उपलब्ध न होने की स्थिति में भी कार्य की रफ्तार प्रभावित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खास जोर देकर कहा कि जिन राजस्व ग्रामों में नियमित पेयजल आपूर्ति की जा रही है, वहां आपूर्ति कतई बाधित न हो। यदि कहीं पाइपलाइन लीक होती है तो तुरंत उसकी मरम्मत कराई जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिए कि ब्लॉकवार नियुक्त नोडल अधिकारियों से हर पंद्रह दिन में विस्तृत प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी और मुख्य विकास अधिकारी इसकी समीक्षा करेंगे। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने उसके विरुद्ध प्रतिकूल आख्या भेजने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी रेस्टोरेशन कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं और उनकी शत-प्रतिशत जांच टीपीआई (थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन) द्वारा कराई जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम (नमामि गंगे), अधिशासी अभियंता तथा डीसीडीपीएमयू समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story
Share it