Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

श्रीपांचाल विश्वकर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट मंदिर में साधु-संतों का हुआ विराट भंडारा

श्रीपांचाल विश्वकर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट मंदिर में साधु-संतों का हुआ विराट भंडारा
X


अयोध्या।

विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में श्री पांचाल विश्वकर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट, अयोध्या में विराट भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमार्थी गौसेवी श्री महंत महेश दास जी महाराज ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत विधिविधानपूर्वक भगवान विश्वकर्मा के पूजन-अर्चन, अभिषेक एवं सिंगार से हुई। मंदिर में फूल बंगले की भव्य झांकी सजाई गई, महाआरती व हवन यज्ञ संपन्न हुआ तथा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर महंत महेश दास जी महाराज ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता हैं और उनकी कृपा से ही सभी निर्माण कार्य पूरे होते हैं। कल-कारखानों से लेकर समाज के सभी मंदिरों में उनकी जयंती धूमधाम से मनाई जाती है।

कार्यक्रम में अयोध्या के प्रमुख धर्मगुरु, साधु-संत, भक्तगण एवं शिष्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। विराट भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष धनंजय महा मुनि (पुणे, महाराष्ट्र), उप सचिव यम सी पांचाल, मीडिया प्रभारी अनिल पांचाल (भरतपुर, राजस्थान), सचिव सुभाष पांचाल (फरीदाबाद), विमलेंद्र कुमार, सुमन (विधिक सलाहकार), रामजी पांचाल, कैलाश पांचाल, उपाध्यक्ष रमेश पंचल (उज्जैन) सहित अन्य सदस्यगण एवं हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Next Story
Share it