Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन

स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन
X

मंझनपुर (कौशांबी)।

स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत की ओर से मंगलवार को बाबू अशरफी लाल शांति देवी इंटरमीडिएट कॉलेज, मंझनपुर में स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मालती मिश्रा ने की।

सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में श्री विवेक कुमार चौधरी, प्रांत पूर्णकालिक, स्वावलंबी भारत अभियान, काशी प्रांत ने स्वदेशी उद्यमिता के महत्व पर विस्तार से विचार रखते हुए छात्रों से आत्मनिर्भर भारत निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कुल 200 विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सम्मेलन में दर्ज की गई।

डा. अवनीन्द्र कुमार, प्रचार प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच, काशी प्रांत

Next Story
Share it