दर्शननगर पुलिस चौकी पर पीस कमेटी बैठक संपन्न

अयोध्या। दर्शननगर पुलिस चौकी पर मां दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र व बाजारवासियों सहित विभिन्न गांवों व मोहल्लों से प्रतिनिधि एवं दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष मौजूद रहे।
बैठक में बताया गया कि दर्शननगर बाजार, मुरली मार्केट, रामपुर हलवारा, निधान का पुरवा, मोहतरिम नगर, पाराखान, सरेठी, शहनवा, समसद्दीपुर, किशुनदासपुर, मिर्जापुर माफी, बड़ी पुलिया चटिया, समाहाखुर्द, टपरा तिहुरा माझा, बिजलियां डी, तिवारी का पुरवा, अचारी का सगरा, गंगाराम का पुरवा आदि स्थानों पर लगभग 24 दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किए जाएंगे।
कोतवाली अयोध्या थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने सभी समितियों से अपील की कि 22 से 27 सितंबर तक मूर्तियों की स्थापना कर दी जाए और 3 अक्टूबर को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, सुरक्षित विद्युत तारों के उपयोग और विसर्जन के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी।
दर्शननगर चौकी इंचार्ज जगन्नाथ मणि त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि माननीय न्यायालय के आदेशानुसार हाई वॉल्यूम डीजे नहीं बजाया जाएगा। केवल भक्ति गीत ही बजेंगे। साथ ही हर पंडाल पर पानी व बालू की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। विसर्जन शोभायात्रा की पूर्ण जिम्मेदारी समिति के अध्यक्षों की होगी।
बैठक में स्थानीय पार्षद मनीष चौधरी सहित सभी गांवों के समिति अध्यक्ष, प्रधान और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।