Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अन्य राज्यों की सफल पहलें अपनाकर दिव्यांगजन और पिछड़ा वर्ग के लिए नई योजनाएं बनाएगी यूपी सरकार : मंत्री नरेन्द्र कश्यप

अन्य राज्यों की सफल पहलें अपनाकर दिव्यांगजन और पिछड़ा वर्ग के लिए नई योजनाएं बनाएगी यूपी सरकार : मंत्री नरेन्द्र कश्यप
X


लखनऊ, 16 सितम्बर 2025।

उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने कहा है कि दिव्यांगजन और पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए अन्य राज्यों की सकारात्मक पहलों को अपनाते हुए नई योजनाएं तैयार की जाएंगी।

विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि जिला स्तर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित कर पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और उपकरण वितरित किए जाएं।

उन्होंने दिव्यांग विद्यालयों के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित करने और उन्हें आधुनिक तकनीक से सशक्त बनाने पर जोर दिया। साथ ही, भरण-पोषण अनुदान, कुष्ठावस्था पेंशन और मोटराइज्ड साइकिल वितरण कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

मंत्री ने यह भी कहा कि विवाह करने वाले दिव्यांग दंपतियों के लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया जाए।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने शादी अनुदान, छात्रवृत्ति और कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना की कार्यवाही तेज करने पर बल दिया ताकि अधिक से अधिक युवाओं को समय पर लाभ मिल सके।

Next Story
Share it