Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > भदोही: गैंगस्टर अतीक अहमद पुलिस कस्टडी से फरार, दो सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड
भदोही: गैंगस्टर अतीक अहमद पुलिस कस्टडी से फरार, दो सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड
BY Janta16 Sep 2025 12:16 PM GMT

X
Janta16 Sep 2025 12:16 PM GMT
भदोही जिले में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना के बाद दो सब-इंस्पेक्टरों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है. वहीं, आरोपी की तलाश में पांच पुलिस टीमें जुटी हुई हैं.
अतीक के खिलाफ 10 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) भी शामिल है. आरोपी को पेशी पर लाने वाले दो सब-इंस्पेक्टरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि अतीक अहमद के फरार होने के तुरंत बाद दो सब-इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया गया है. अतीक को अदालत में पेश करने की जिम्मेदारी इन्हीं दो पुलिसकर्मियों की थी.
Next Story