Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी : शिक्षक संघ ने सपा विधायक को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद बिलारी : शिक्षक संघ ने सपा विधायक को सौंपा ज्ञापन
X

बिलारी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नगर के डाक बंगला के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय, एमआई हाउस पहुँचकर विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

संघ की प्रमुख मांग है कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त रखा जाए। शिक्षकों का कहना है कि टीईटी एक चयन परीक्षा है, जिसे नियुक्ति के समय की प्रक्रिया का हिस्सा होना चाहिए, न कि सेवा में कार्यरत शिक्षकों की पात्रता जांचने का आधार।

संघ पदाधिकारियों ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के हालिया निर्णय से शिक्षकों में भारी चिंता है। इसमें मात्र पाँच वर्ष की सेवा शेष रहने वाले शिक्षकों को ही आंशिक छूट दी गई है, लेकिन पदोन्नति हेतु उन्हें भी परीक्षा पास करनी होगी। बाकी शिक्षकों को दो वर्ष में टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया है, अन्यथा अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रावधान है।

जिलाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा ने कहा कि नियुक्ति समय की योग्यता को सेवा काल में बदला नहीं जा सकता। वहीं जिला मंत्री रविकांत गहलोत ने सरकार से सहानुभूतिपूर्ण रुख अपनाते हुए आवश्यक संशोधन करने की मांग की।

विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा तथा इसे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष भी रखा जाएगा।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट, ब्लॉक अध्यक्ष सतपाल सिंह, मंत्री चरित्र कुमार, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

वारिस पाशा, बिलारी

Next Story
Share it