Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

थाने में शिकायत लेकर पहुंचा युवक तो दरोगा ने जड़ दिया थप्पड़

थाने में शिकायत लेकर पहुंचा युवक तो दरोगा ने जड़ दिया थप्पड़
X

बरेली के सिरौली थाने में एक उप निरीक्षक ने बाइक चोरी की शिकायत लेकर आए एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। इस घटना के सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दरोगा सत्येंद्र सिंह को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

बाइक चोरी की शिकायत

यह घटना बरेली के सिरौली थाने की है, जहां ग्राम संग्रामपुर का एक युवक अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था। आरोप है कि उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने पहले युवक से आने का कारण पूछा और फिर अचानक भड़क गए। वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दरोगा ने गुस्से में युवक के बाल पकड़े और उसे थप्पड़ मारे। इस दौरान दरोगा युवक को नशेड़ी करार कर दिया। युवक के साथी ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सिरौली थाने के इंस्पेक्टर क्राइम ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मामला दो दिन पुराना है। उन्होंने कहा कि युवक नशे की हालत में लग रहा था और वह बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराना चाहता था, लेकिन दरोगा सत्येंद्र सिंह ने अपना आपा खो दिया। इस घटना की रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेज दी गई है।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने भी इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना सिरौली परिसर में उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह द्वारा एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने का मामला संज्ञान में आया है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है और आगे की विभागीय जांच जारी है।

Next Story
Share it