Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्वदेशी को लेकर पीएम मोदी की अपील- जो सामान हिंदुस्तान में बना हो वही खरीदिए, चाहे कंपनी विदेशी हो

स्वदेशी को लेकर पीएम मोदी की अपील- जो सामान हिंदुस्तान में बना हो वही खरीदिए, चाहे कंपनी विदेशी हो
X


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी ने आज असम में 19000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर त्योहारों के सीजन का जिक्र करते हुए लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की. पीएम ने कहा, कंपनी किसी भी देश से आई हो, नाम किसी भी देश का क्यों न हो. लेकिन, सामान वो ही खरीदें जो हिंदुस्तान में बना हो.

असम में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने कहा, कांग्रेस ने भूपेन हजारिका का अपमान किया. कांग्रेस ने कहा, मोदी ने नाचने-गाने वाले को सम्मान दिया. पीएम ने कहा, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, मैं सारा जहर निगल लेता हूं. असम के बेटे का कांग्रेस ने अपमान किया. बहुत दर्द होता है.

पीएम ने कहा, 140 करोड़ देशवासी मेरे रिमोट कंट्रोल है. इसके अलावा मेरा और कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस अहंकार से भरी हुई है. असम के लोगों ने, देश के लोगों को कांग्रेस से भूपेन दा अपमान करने पर जवाब मांगना चाहिए. असम की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान, असम का तेज विकास डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता रही है.

पीएम ने असम के विकास को लेकर बात करते हुए कहा, सरकार और असम की साझा कोशिश से आज असम देश और दुनिया में धूम मचा रहा है. आज भारत दुनिया का सबसे तेजी से ग्रो करने वाला देश है. वहीं, असम भी तेजी से ग्रो करने वाला राज्य बन गया है. एक वक्त था जब असम काफी पीछे था. लेकिन, आज असम 13 प्रतिशत की ग्रोथ रेट से आगे बढ़ रहा है. हर चुनाव में सीएम हिमंत और उनकी टीम को भारी समर्थन मिल रहा है. बीजेपी सरकार असम को भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. इस मंच से साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का ऐलान हुआ है.

पीएम ने सभी को दरांग मेडिकल कॉलेज, हाई-वे और रिंग रोड के लिए बधाई दी. पूरा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है. हमारे जो नौजवान साथी है उनके लिए विकसित भारत सपना भी है और संकल्प भी है. इस संकल्प में हमारे नॉर्थ ईस्ट की बहुत बड़ी भूमिका है. आजादी के बाद बड़े शहर, बड़ी इकोनोमी पश्चिम और दक्षिण भारत में ही विकसित हुए. इस वजह से पूर्वी भारत की बहुत बड़ी आबादी पीछे रह गई. लेकिन, अब बीजेपी सरकार इन हालातों को बदल रही है.

“अब नॉर्थ ईस्ट का समय आया है”

पीएम ने कहा, 21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं. अब 21वीं सदी का यह अगला हिस्सा नॉर्थ ईस्ट का है. अब नॉर्थ ईस्ट का समय आया है. किसी भी क्षेत्र के तेज विकास के लिए तेज कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है. इसीलिए हमारी सरकार का फोकस इस पर रहा है. इस ने हमारे नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर बनाए. आजादी के 6 दशक तक दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही है. लेकिन, कांग्रेस ने 60-65 सालों में ब्रह्मपुत्र पर सिर्फ तीन पुल बनाए. फिर आपने हमें मौका दिया. एक दशक में हमारी सरकार ने 6 बड़े ब्रिज बनाए. हम आज की नहीं बल्कि 25-50 साल की जरूरतों के मुताबिक देश को तैयार कर रहे हैं. क्योंकि 2047 जब आजादी के 100 साल होंगे तब विकसित भारत बनाकर रहना है.

लोगों से की स्वेदशी सामान खरीदने की अपील

पीएम ने कहा, नवरात्रि के पहले दिन जीएसटी की दरें कम होंगी. हेल्थ, बीमा सब सस्ता होगा. जीएसटी का फैसला त्योहारों की चमक बढ़ा देगा. पीएम ने साथ ही लोगों से त्योहार के सीजन में कहा, जो खरीदें सब स्वदेशी ही खरीदें. पीएम मोदी ने कहा, आप वादा कीजिए आप जो भी खरीदेंगे वो स्वदेशी होगा. मेड इन इंडिया खरीदेंगे. मेरी स्वेदशी की व्याख्या सिंपल है. कंपनी किसी भी देश से आई हो, नाम किसी भी देश का क्यों न हो. लेकिन, वो हिंदुस्तान में ही बना होना चाहिए. पैसा दुनिया के किसी भी देश में लेकिन पसीने मेरे देश के नौजवानों का होना चाहिए. जो भी मेड इन इंडिया होगा उसमें मेरे भारत की मिट्टी की महक होनी चाहिए.

Next Story
Share it