मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने परिवार संग किए रामलला के दर्शन

अयोध्या में सीएम योगी रहे साथ, मंदिर निर्माण कार्य का भी किया अवलोकन
अयोध्या। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम शुक्रवार को परिवार सहित अयोध्या पहुंचे। अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे राम जन्मभूमि मंदिर जाकर उन्होंने पत्नी संग रामलला की आरती और पूजन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।
भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे के बाद डॉ. रामगुलाम दूसरे विदेशी प्रधानमंत्री बने हैं, जिन्होंने श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन किया और जटायु व अंगद टीले पर भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया।
रामजन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से उन्हें अल्पाहार कराया गया। करीब 45 मिनट तक मंदिर में रुकने के बाद पीएम रामगुलाम एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए, जहाँ सीएम योगी ने उन्हें विदा किया। सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष इंतजाम किए थे।
इससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम पहुँचकर पत्नी संग बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया था। वहां उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पीएम रामगुलाम संग तस्वीर साझा करते हुए लिखा—
“सप्तपुरियों में श्रेष्ठ धर्मधरा अयोध्या धाम में आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कृपानिधान प्रभु श्रीरामलला के दर्शन-पूजन किए।”