Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएचसी महिला विंग में सफल सीजर – माँ और बेटा दोनों स्वस्थ

सीएचसी महिला विंग में सफल सीजर – माँ और बेटा दोनों स्वस्थ
X


डॉ. रेशमा और टीम की मेहनत रंग लाई

बिलारी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की महिला विंग में शुक्रवार को महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेशमा वजाहत के नेतृत्व में डॉ. दुर्गेश्वर प्रसाद, स्टाफ नर्स रेखा व प्रीति भटनागर सहित टीम ने गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रही गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन किया। टीम की मेहनत से प्रसूता को सुरक्षित मातृत्व का सुख मिला और उसने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया।

प्रसूता निशा, निवासी ख़ाबरी अव्वल गाँव, का पति दिल्ली में मजदूरी करता है। निशा की हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ जांच में प्लेटलेट्स और हीमोग्लोबिन बेहद कम पाए गए। कई दिनों तक सुधार न होने और प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजन उसे बिलारी लेकर आए। सीएचसी में भर्ती कर उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने सीजर ऑपरेशन किया, जो सफल रहा।

प्रसूता के परिजनों ने पूरी चिकित्सा टीम की सराहना की।

सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजपाल सिंह ने बताया कि अब गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण प्रसव के लिए मुरादाबाद नहीं जाना पड़ता। सीएचसी में आधुनिक सुविधाओं के साथ सीजर ऑपरेशन होने से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को बड़ी राहत मिल रही है।

– वारिस पाशा, बिलारी

Next Story
Share it