Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नगर पालिका अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल व जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की सोच से नगर को मिली सौगात

नगर पालिका अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल व जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की सोच से नगर को मिली सौगात
X

4.33 करोड़ की लागत से बना ‘उत्थान’ मल्टीपरपज स्किल डेवलपमेंट सेंटर नगर पालिका परिषद को हैंडओवर

आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना

बहराइच।

नगर विकास की दिशा में आज का दिन ऐतिहासिक रहा। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल के प्रयासों, जनसेवा के संकल्प और जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की दूरदर्शी सोच व सकारात्मक कार्यशैली का परिणाम है कि नगर को ₹4.33 करोड़ की लागत से निर्मित मल्टीपरपज स्किल डेवलपमेंट सेंटर ‘उत्थान’ (ऑडिटोरियम) की सौगात मिली।

उल्लेखनीय है कि पूर्व जिलाधिकारी श्रीमती मोनिका रानी के कार्यकाल के दौरान नीति आयोग द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए अतिरिक्त बजट से इस भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा कराया गया था। 2 अगस्त 2025 को इसका लोकार्पण हुआ था और आज जिला प्रशासन ने इसे औपचारिक रूप से नगर पालिका परिषद को हैंडओवर कर दिया।

यह सब वर्तमान जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी की अच्छी सोच और सकारात्मक दृष्टिकोण के चलते संभव हो सका। उनकी कार्यशैली और विकासोन्मुख दृष्टि ने इस भवन को शीघ्र नगर पालिका परिषद के सुपुर्द कराने में अहम भूमिका निभाई।

नगर के कपूरथला स्थित इस बहुउद्देशीय भवन के हस्तांतरण अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्यामकरन टेकड़ीवाल, अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह, युवा समाज सेवी राघव टेकड़ीवाल , खाद्य एवं सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद सहित अन्य कर्मचारी व सेवादार उपस्थित रहे।

स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह उपलब्धि सुधा टेकड़ीवाल की जनसेवा भावना और जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की कर्मठ कार्यशैली का संयुक्त परिणाम है। यह सेंटर न केवल युवा वर्ग के कौशल विकास में नई राह खोलेगा बल्कि नगर की सांस्कृतिक, सामाजिक व शैक्षिक गतिविधियों के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा।

नगर की जनता ने इस अवसर को नगर विकास का स्वर्णिम अध्याय बताते हुए अध्यक्ष व जिलाधिकारी की सराहना की और उम्मीद जताई कि इनके नेतृत्व में बहराइच का भविष्य निश्चित रूप से और उज्ज्वल होगा।

Next Story
Share it