Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीतापुर जेल में आज़म खान से मिलने पहुंचे अब्दुल्ला आज़म

सीतापुर जेल में आज़म खान से मिलने पहुंचे अब्दुल्ला आज़म
X

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान को डुंगरपुर मामले में हाईकोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म गुरुवार को उनसे मिलने सीतापुर जेल पहुंचे। इस दौरान सपा नेता युसुफ मलिक और अनवार हुसैन भी उनके साथ रहे। जेल मैनुअल के तहत तय समय पर मुलाक़ात हुई, जिसके लिए अब्दुल्ला ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था।

मुलाक़ात के बाद अब्दुल्ला आज़म ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है और जेल में रहने की वजह से उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही है। उन्होंने हाईकोर्ट का शुक्रिया अदा करते हुए उम्मीद जताई कि आज़म खान जल्द जेल से बाहर आएंगे। हालांकि, लंबित मामलों पर उन्होंने किसी भी तरह की राजनीतिक टिप्पणी करने से परहेज़ किया।

गौरतलब है कि आज़म खान पिछले 23 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। डुंगरपुर मामले में ज़मानत मिलने के बाद अब सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में लंबित एक मामला बचा है। वहीं, परिवार और समर्थक उनकी रिहाई के लिए लगातार क़ानूनी प्रयास कर रहे हैं।

Next Story
Share it