Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रायगढ़ : ठुसेकेला गाँव में दिल दहला देने वाला हत्याकांड

रायगढ़ : ठुसेकेला गाँव में दिल दहला देने वाला हत्याकांड
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

पति, पत्नी और दो बच्चों के शव मिले, घर की बाड़ी में गाड़ दिए गए थे शव

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गाँव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के चार लोगों के शव घर की बाड़ी से बरामद किए गए। मृतकों की पहचान बुधराम उरांव, उनकी पत्नी सहोदर उरांव, बेटा अरविंद और बेटी शिवांगी के रूप में हुई है।

कैसे हुआ खुलासा?

ग्रामीणों ने बताया कि परिवार का घर पिछले तीन दिनों से लगातार बंद था।

आसपास के लोगों को घर से तेज़ दुर्गंध आने लगी, तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस मौके पर पहुँची और घर का दरवाजा तोड़ा, जहाँ कमरे में खून के धब्बे और बिखरी हुई चीज़ें मिलीं।

इसके बाद संदेह के आधार पर बाड़ी की खुदाई की गई, जिसमें से चारों शव बरामद हुए।

कौन सुरक्षित बचा?

परिवार की बड़ी बेटी शिवानी उरांव, जो गाँव से बाहर पढ़ाई कर रही थी, इस घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थी और वह सुरक्षित है।

मौके पर पुलिस और जांच

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अभिषेक मीणा, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुँचे।

शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया है और हर पहलू से जांच शुरू की है।

घटना की आशंका और माहौल

प्रारंभिक जांच में यह साफ हो रहा है कि यह सुनियोजित हत्या का मामला है।

आरोप है कि चारों की हत्या कर शवों को मिट्टी में गाड़ दिया गया था ताकि मामला छिपाया जा सके।

फिलहाल हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।

वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि “मामला बेहद गंभीर है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और गहन जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि हत्या किसने और क्यों की।”

---

यह पूरा मामला अब छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। गाँव के लोग सकते में हैं और हत्यारों की तलाश तेज़ी से जारी है।

Next Story
Share it