Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूट्यूबरों पर नीमा का मोर्चा हुआ नाराज, आयुष हॉस्पिटल संचालक की छवि धूमिल करने का आरोप

यूट्यूबरों पर नीमा का मोर्चा हुआ नाराज, आयुष हॉस्पिटल संचालक की छवि धूमिल करने का आरोप
X


ब्यूरो रिपोर्ट/चंदौली...

चंदौली: जिले के यूट्यूबरों पर चिकित्सकों के संगठन नीमा (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन) ने मोर्चा खोल दिया है। जिला मुख्यालय पर हुई बैठक में चिकित्सकों ने निर्णय लिया कि मुगलसराय स्थित आयुष हॉस्पिटल के संचालक डा. ए.के. सिंह की छवि धूमिल करने के आरोप में उक्त यूट्यूबरों के खिलाफ क्रिमिनल और सिविल केस दर्ज कराया जाएगा। इसमें मानहानि सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की तैयारी की गई है।

नीमा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. शैलेश कुमार राय ने बताया कि 23 अगस्त को बिहार के कैमूर जिले के एक मरीज को बेहोशी की हालत में परिजन आयुष हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। स्थिति गंभीर होने पर मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखकर आईसीयू में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की देखरेख में इलाज किया गया। इसके बावजूद 25 अगस्त की शाम को मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने न तो कोई पुलिस शिकायत दर्ज कराई और न ही पोस्टमार्टम कराया, बल्कि शव को सीधे बिहार लेकर चले गए।

डा. राय ने आरोप लगाया कि इसके बाद इस मामले को लेकर कुछ यूट्यूबरों द्वारा लगातार भ्रामक तरीके से प्रचार-प्रसार कर रहा है, जिससे अस्पताल व चिकित्सकों की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे में संगठन कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य है।

Next Story
Share it