Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीतापुर: बाढ़ प्रभावितों की मदद को आगे आए सपा नेता

सीतापुर: बाढ़ प्रभावितों की मदद को आगे आए सपा नेता
X

सीतापुर जनपद में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गई है। मंगलवार को सपा नेताओं ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध कराई।

सपा नेत्री किरण पासी अपने साथियों के साथ सबसे पहले ददपुरवा, पट्टी देहली और चीनिया गाँव पहुँचीं। यहाँ उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक राहत सामग्री वितरित की। इसके बाद वह रखनापुर और सीखनापुर पहुँचीं, जहाँ प्रभावित लोगों के बीच खाद्य सामग्री बांटी गई।

किरण पासी ने कहा कि बाढ़ से लोगों के सामने भोजन और दैनिक जरूरतों का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे समय में हर सम्भव मदद पहुँचाना समाजवादी पार्टी का दायित्व है। उन्होंने प्रशासन से भी अपील की कि प्रभावित गाँवों में त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित किए जाएँ।

गाँव के लोगों ने सपा नेताओं के इस कदम को राहत की घड़ी बताया और धन्यवाद प्रकट किया।

Next Story
Share it