Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

घर के दरवाजे पर मिला मगरमच्छ, ग्रामीणों ने चारपाई व रस्सी से काबू किया

घर के दरवाजे पर मिला मगरमच्छ, ग्रामीणों ने चारपाई व रस्सी से काबू किया
X

गोंडा, नवाबगंज।

गोंडा जिले के नवाबगंज क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान के दरवाजे पर अचानक मगरमच्छ आकर बैठ गया। लोगों ने पहले तो दहशत में शोर मचाया, लेकिन फिर ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए सामूहिक प्रयास से मगरमच्छ को काबू कर लिया।

यह घटना कटरा भोगचंद क्षेत्र के टेंढिंया पुल के पास की है। जानकारी के मुताबिक, सुबह जब ग्रामीण घर से बाहर निकले तो दरवाजे पर एक बड़ा मगरमच्छ बैठा देखा। इसकी खबर फैलते ही लोग इकट्ठा हो गए।

ग्रामीणों ने बड़ी सूझबूझ दिखाई और चारपाई के पट्टों और रस्सियों की मदद से मगरमच्छ को बांध दिया। उसका मुंह, पेट और पूंछ रस्सी से मजबूती से जकड़ दी गई ताकि वह किसी पर हमला न कर सके। इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

मगरमच्छ को काबू में करने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की तैयारी शुरू की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में नदी और तालाबों का जलस्तर बढ़ने से अक्सर मगरमच्छ और सांप आबादी की ओर निकल आते हैं। फिलहाल, मगरमच्छ के मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, लेकिन लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

Next Story
Share it