भदोही : छुट्टी पर घर आए उप निरीक्षक की सड़क हादसे में मौत

रिपोर्ट : विजय तिवारी
भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के नरथुआ उगापुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र की आरटीओ चौकी पर तैनात उप निरीक्षक राजन बिंद (32 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
राजन बिंद मूल रूप से हीरापुर उगापुर के निवासी थे। कुछ दिन पहले ही वह अपनी दादी की तेरहवीं में शामिल होने छुट्टी लेकर घर आए थे। बताया जाता है कि घर से बाजार जाते समय सड़क पार करते वक्त एक तेज़ रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक उप निरीक्षक की शादी मात्र तीन महीने पहले ही हुई थी। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातम पसरा हुआ है और पुलिस विभाग तथा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।