Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव पर फायरिंग, कार के गेट को चीरते हुए जांघ में जा धंसी गोली

यूपी में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव पर फायरिंग, कार के गेट को चीरते हुए जांघ में जा धंसी गोली
X

संतकबीरनगर जिले में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम पर फायरिंग की। हमला देर रात हुआ और गोली कार का दरवाजा चीरती हुई सीधे उनकी जांघ में जा लगी। उन्होेंने बताया कि बाइक सवार हमलावर उन्हें गोली मारकर मौके से फरार हो गए। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

यह घटना दुधारा थाना क्षेत्र के नौव्वा (नौवा) गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के पास मंगलवार देर रात (9–10 सितंबर 2025) हुई।अब्दुल अजीम एक चौराहे (बिगरामीर चौराहा) से चाय पीकर अपनी स्विफ्ट कार से घर जा रहे थे, तभी गोलीबारी हुई। गोली ने कार के गेट को चीरते हुए उनकी जांघ में प्रवेश किया। घायल को तुरंत खलीलाबाद जिला अस्पताल ले जाया गया, और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

पुलिस पूरी घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संभवतः कोई राजनीतिक या व्यक्तिगत रंजिश इस हमले का कारण हो सकता है—इस एंगल पर भी जाँच हो रही है।

Next Story
Share it