Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रयागराज : दमगड़ा गांव में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या, दहेज हत्या का केस दर्ज

प्रयागराज : दमगड़ा गांव में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या, दहेज हत्या का केस दर्ज
X

रिपोर्ट : विजय तिवारी

प्रयागराज। उतराव थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। तीन मासूम बच्चों के सामने ही पति ने अपनी पत्नी सलमा बानो (30) की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी अनवर अली उर्फ बोली मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेजा। गले पर दबाव और चोट के निशान पाए जाने के बाद मामला और गंभीर माना गया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मृतका के पति अनवर समेत पाँच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतका की सास और ननद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि मुख्य आरोपी पति की तलाश जारी है।

डीसीपी गंगानगर प्रयागराज ने बयान जारी करते हुए कहा:

> “प्रकरण में तहरीर के आधार पर थाना उतरांव पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। मुख्य अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है। शव का पोस्ट-मॉर्टम नियमानुसार कराया गया है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है।”

---

गांव में माहौल

गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही दहेज को लेकर विवाद चलता था और इसी कलह के चलते हत्या हुई। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, मृतका के तीन छोटे बच्चे मां की मौत के बाद बेसहारा हो गए हैं, जिससे परिवार का दुख और गहरा गया है।

---

पृष्ठभूमि

जानकारी के अनुसार, सलमा बानो की शादी कुछ साल पहले अनवर से हुई थी। परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ना दी जाती थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Next Story
Share it