Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ : अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेशव्यापी अभियान

लखनऊ : अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेशव्यापी अभियान
X

लखनऊ :

प्रदेश में लगातार अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों में होने वाले विस्फोटों की घटनाओं को देखते हुए डीजीपी के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का मकसद अवैध गतिविधियों पर रोक लगाकर जनहानि और दुर्घटनाओं से बचाव करना है।

अभियान के दौरान प्रत्येक जिले में सीओ और एसडीएम मिलकर लाइसेंस प्राप्त फैक्ट्रियों और गोदामों का निरीक्षण करेंगे। उनके साथ थाना प्रभारी और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी। मौके पर सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की जाएगी, साथ ही संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। सभी दस्तावेजों का सत्यापन कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं कोई गड़बड़ी या नियमों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा।

अभियान के तहत टीम विशेष रूप से यह देखेगी कि सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त हैं या नहीं—जैसे आग बुझाने के उपकरण, निकासी मार्ग, वेंटिलेशन और गोदामों की स्थिति। अगर कहीं नियमों की अनदेखी पाई जाती है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

डीजीपी मुख्यालय से निर्देश है कि आबादी वाले इलाकों और बाजारों में पटाखों की दुकानें न लगने दी जाएं। स्थानीय प्रशासन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पटाखों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहे।

अधिकारियों के बयान

डीजीपी ने कहा, “अवैध पटाखा फैक्ट्रियां और गोदाम आम लोगों की जिंदगी के लिए गंभीर खतरा हैं। इस अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध कारोबार पर रोक लगाना है, बल्कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है।”

वहीं, एक जिलाधिकारी ने कहा, “निरीक्षण के दौरान अगर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं मिलता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बाजार और रिहायशी इलाकों में कहीं भी पटाखों की अवैध दुकानें न खुलें।”

अभियान से उम्मीद है कि पटाखों से जुड़े हादसों पर अंकुश लगेगा और त्योहारों के दौरान प्रदेश में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम रहेगा।

Next Story
Share it