Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
X

जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करने के लिए अभियान तेज कर दिए गए हैं. इसी के चलते सोमवार को कुलगाम में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपेरशन में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. ऑपेरशन में एक आतंकवादी मारा गया है. सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में एक सेना का जेसीओ घायल हो गया है. वो अपनी टीम के साथ संदिग्ध ठिकाने की ओर बढ़ रहा था तभी छिपे हुए आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी. अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. माना जा रहा है कि 2-3 आतंकवादी छिपे हुए हैं. ऑपरेशन अभी जारी है.

अधिकारियों ने जानकारी दी कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुद्दर जंगल क्षेत्र में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष जानकारी मिलने के बाद पुलिस, सेना की 9 RR और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. इस सर्च ऑपरेशन को लेकर अधिकारी ने बताया, जब संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान के करीब पहुंची तो छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया. इसी के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस ऑपरेशन में अभी एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है. हालांकि, अभी ऑपरेशन जारी है.

एक तरफ कुलगाम में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आर.एस.पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा निवासी सिराज खान नामक घुसपैठिए को रविवार रात 9.20 बजे ऑक्ट्रोई चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने देखा.

घुसपैठिए को चुनौती देने के बाद जवानों ने कुछ राउंड फायरिंग की, जिसके बाद उसे सीमा बाड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि उसके पास से कुछ पाकिस्तानी मुद्रा के नोट भी बरामद हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की उसकी कोशिश के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Story
Share it