पीएम मोदी ने दिखाई सादगी, सांसदों की कार्यशाला में पिछली पंक्ति में बैठे

नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। संसद परिसर स्थित जीएमसी बालयोगी सभागार में रविवार को आयोजित भाजपा सांसदों की कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सादगीभरा रूप देखने को मिला। प्रधानमंत्री ने आगे की पंक्ति छोड़कर सामान्य सांसद की तरह पिछली पंक्ति में बैठना चुना।
कार्यशाला में केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों और जीएसटी 2.0 पर प्रस्ताव पारित किया गया। सांसदों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन सुधारों से अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है और जनता को सीधा लाभ हुआ है।
पीएम मोदी का पिछली पंक्ति में बैठना पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच एक प्रतीकात्मक संदेश माना जा रहा है कि भाजपा में हर सांसद और कार्यकर्ता समान है। सोशल मीडिया पर उनकी यह सादगीभरी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोग उनके विनम्र व्यवहार की सराहना कर रहे हैं।
भाजपा सांसद रवि किशन ने एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “एनडीए सांसदों की कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पीछे की पंक्ति में बैठे। यही भाजपा की ताकत है, जहां संगठन में हर कोई एक कार्यकर्ता है।”