Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रयागराज : हंडिया तहसील क्षेत्र में सरायममरेज थाना व जंघई चौकी पर दलाली का अड्डा, फरियादियों से वसूली का आरोप

प्रयागराज : हंडिया तहसील क्षेत्र में सरायममरेज थाना व जंघई चौकी पर दलाली का अड्डा, फरियादियों से वसूली का आरोप
X


रिपोर्ट : जितेंद्र तिवारी

प्रयागराज ज़िले के हंडिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरायममरेज थाना और पुलिस चौकी जंघई पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दलाल प्रवृत्ति के तथाकथित पत्रकार और पुलिस अधिकारी की मिलीभगत से फरियादियों से मोटी रकम वसूली जा रही है। पीड़ित परिवारों की शिकायत तब तक नहीं सुनी जाती, जब तक दलालों को हिस्सा न मिल जाए।

पत्रकारिता को निष्पक्ष और पारदर्शिता का प्रतीक माना जाता है, जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है। वहीं पुलिस अधिकारी जनता के सेवक माने जाते हैं। लेकिन जब यही रक्षक भक्षक बन जाएं तो गरीब और पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद लेकर आखिर किसके पास जाए? यह सवाल स्थानीय लोगों की जुबान पर बार-बार उठ रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ पुलिस अधिकारी और दलाल पत्रकारों के कारण पूरी व्यवस्था पर धब्बा लग रहा है। ऐसे लोग न केवल आम जनता के भरोसे से खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि प्रशासन की छवि को भी धूमिल कर रहे हैं।

जनता की मांग है कि उच्च स्तरीय अधिकारी और जिला प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें, ताकि ईमानदार पुलिसकर्मी और सच्चे पत्रकारों की गरिमा बनी रहे और आम नागरिक का विश्वास दोबारा बहाल हो सके।

Next Story
Share it