युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मिशन मोड में सरकार : कपिल देव अग्रवाल

रिपोर्ट - विजय तिवारी
लखनऊ :
व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को अवसर दिलाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है।
उन्होंने बताया कि राज्यभर के 286 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 1.84 लाख सीटें उपलब्ध हैं। प्रशिक्षण क्षमता को और विस्तार दिया जा रहा है। इस दिशा में 1510 प्रशिक्षकों की नियुक्ति पूरी हो चुकी है तथा 341 पदों का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएगा।
अग्रवाल ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में 60 से अधिक नए संस्थान स्थापित हुए हैं। वर्तमान में 324 सरकारी आईटीआई के माध्यम से लाखों युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान की जा रही है। साथ ही, मासिक शुल्क मात्र 40 रुपये रखा गया है ताकि किसी भी विद्यार्थी की पढ़ाई आर्थिक तंगी के कारण प्रभावित न हो।
मंत्री ने जानकारी दी कि 5000 करोड़ रुपये की परियोजना के अंतर्गत 150 संस्थानों का आधुनिकीकरण किया गया है। यहां विद्यार्थियों को सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल, थ्री-डी प्रिंटिंग और डिजिटल कम्युनिकेशन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि कौशल विकास मिशन के तहत अब तक 14 लाख युवाओं को प्रशिक्षण मिल चुका है, जिनमें से 5.65 लाख को रोजगार या स्वरोजगार का अवसर मिला। वहीं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से 1.20 लाख पारंपरिक कारीगर लाभान्वित हुए हैं, जिन्हें कौशल उन्नयन के साथ ब्याजमुक्त ऋण भी मिला।
अग्रवाल ने कहा कि प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत स्कूली छात्रों को भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अब तक 20 हजार विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।
इसके अतिरिक्त, रोजगार मेलों के जरिये 4.13 लाख अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाई गई है। वहीं प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 500 प्रतिष्ठित कंपनियों में युवाओं को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो रहा है।