जिले में धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन- श्रद्धालुओं ने उठाया चाय-शीतल जल का लुत्फ, पालिका की व्यवस्थाओं की रही सराहना

शोभायात्रा में उमड़ा भारी जनसैलाब
आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना
बहराइच। रविवार को नगर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा और आस्था के बीच सम्पन्न हुआ। जगह-जगह से निकली शोभायात्राओं में भक्त ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की थाप पर नाचते-गाते आगे बढ़े। “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। भक्तिरस में डूबा माहौल लोगों को अपने साथ खींच लाया।
---
चाय और शीतल जल की विशेष व्यवस्था
नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी टेकड़ीवाल के प्रतिनिधि एवं श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी श्यामकरन टेकड़ीवाल द्वारा सदैव की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल और चाय की व्यवस्था की गई। भक्तों ने श्रद्धा से इस सेवा का लाभ उठाया और प्रसन्नता व्यक्त की।
कमल शेखर गुप्ता ने कहा— “गणपति बप्पा का आशीर्वाद और पालिका की सेवाएँ, दोनों ने मिलकर इस विसर्जन को अविस्मरणीय बना दिया।”
वहीं जय जय अग्रवाल ने बताया— “श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पानी और चाय की व्यवस्था बेहद सराहनीय रही। इससे भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया।”
---
पालिका की सराहनीय पहल
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुधा देवी टेकड़ीवाल एवं अधिशाषी अधिकारी श्रीमती प्रमिता सिंह की देखरेख में की गई तैयारियों की हर किसी ने तारीफ की। विसर्जन स्थल पर स्वच्छता अभियान को पंख देने के लिए पालिका का स्वच्छता वाहन लगाया गया। वहीं, श्रद्धालुओं को राहत पहुँचाने के लिए पेयजल टैंकर भी तैनात किए गए।
सुरेश गुप्ता , सभासद पुष्प नाथ तिवारी एवं राजू श्रीवास्तव सभासद ने कहा— “नगर पालिका की इस तरह की तैयारी से त्योहार न सिर्फ भक्तिमय रहा बल्कि स्वच्छता और सुविधा का संदेश भी देता दिखा।”
---
सुरक्षा व्यवस्था रही चुस्त
विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस ने भी पूरी मुस्तैदी दिखाई। जगह-जगह गोताखोरों के साथ ही पुलिस बल तैनात किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने शोभायात्रा मार्ग पर यातायात को नियंत्रित किया ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार— “भीड़ के बावजूद पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता थी।”
---
भक्तिरस में सराबोर रहा नगर
राहुल रॉय सहित नगर की प्राचीनतम ब्रह्मणीपुरा गणेश पूजा महोत्सव समिति अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता , जीतू यज्ञसैनी , दिनेश गुप्ता, के0के0 सक्सेना , आकाश जायसवाल , शिवम तोषवार, गुदड़ी के महाराजा श्री गणेश पूजन समिति के श्रद्धालुओं में युवराज यज्ञसैनी जतिन यज्ञसैनी , सभासद सीताराम यज्ञसैनी , भाजपा नेता अशोक गुप्ता नेत्री हेमा निगम सहित बड़ी संख्या में गणेश भक्त विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान भक्तों का उत्साह देखने लायक था। नगरवासी पूरे आयोजन के दौरान भक्ति, अनुशासन और उल्लास के रंग में रंगे दिखे। हर किसी ने नगर पालिका परिषद व प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को अनुकरणीय बताया। श्री मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा एवं आरती व प्रसाद वितरण कर भगवान श्री गणेश का स्वागत किया। पूरा जनपद इस अवसर पर भक्ति से सराबोर रहा। विधुत व्यवस्था इस दौरान सुरक्षात्मक दृष्टि से बाधित रही।