Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लाल किले में पुजारी बनकर आया, झोले में एक करोड़ का कलश डाला और हो गया फुर्र

लाल किले में पुजारी बनकर आया, झोले में एक करोड़ का कलश डाला और हो गया फुर्र
X

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक शातिर युवक पुजारी के वेश में पहुंचा और सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक करोड़ रुपये मूल्य का कलश चोरी कर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध व्यक्ति भगवा वस्त्र और गले में रुद्राक्ष की माला डालकर ऐसे आया मानो वह मंदिर से जुड़ा कोई पुजारी हो। स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों को शक न हो, इसके लिए उसने पूजा-पाठ से संबंधित बातें भी कीं। इसी दौरान उसने मौका पाकर झोले में रखा और मौके से निकल गया।

जब जिम्मेदार अधिकारियों ने कलश की अनुपस्थिति देखी, तो हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कलश में सोने-चाँदी से बने आभूषण और बहुमूल्य धातु जड़ी सामग्री थी, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियाँ सक्रिय हो गईं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्ध की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लाल किले जैसी कड़ी सुरक्षा वाले परिसर में इस तरह की घटना सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े करती है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का दावा है कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Story
Share it