टांडा अमरपुर में ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस का आयोजन

रसूले अकरम की सुन्नतों पर चलने का आह्वान
बिलारी। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव टांडा अमरपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने फीता काटकर की। इसके बाद हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने तिलावत-ए-कुरान से जलसे का आगाज़ किया।
मुख्य वक्ता मौलाना निजामुद्दीन मुरादाबादी ने अपने नूरानी खिताब में नबी-ए-करीम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ की पैदाइश और उनकी ज़िंदगी के विभिन्न पहलुओं पर बयान किया। उन्होंने कहा कि नबी-ए-करीम सारे जहाँ के लिए रहमतुल-लिल-आलमीन बनकर आए। हमारे नबी सब नबियों के इमाम और अल्लाह के महबूब हैं।
इस मौके पर मौलाना दानिश रज़ा रामपुरी ने नबी-ए-अकरम की शान में नात-ए-शरीफ पेश की। कार्यक्रम के अंत में सलातो-सलाम और मुल्क व मिल्लत की तरक्की के लिए विशेष दुआ की गई।
कॉन्फ्रेंस की सदारत इमाम मस्जिद मौलाना उस्मान अली ने की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी अध्यक्ष एवं छात्र नेता मोहम्मद आदिल सलमानी, ग्राम प्रधान महबूब हुसैन, शमशाद सलमानी, बबलू मलिक, मकसूद दीवान जी, नसीम सलमानी, शौकीन सलमानी, आले हसन मलिक, मुन्ने इदरीसी, इदरीश मलिक सहित आसपास के अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
वारिस पाशा, बिलारी