अमेठी: बारावफात जुलूस के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश, अराजक तत्वों ने लहराया फिलिस्तीनी झंडा

अमेठी। बारावफात (ईद-ए-मिलादुन्नबी) के मौके पर शुक्रवार को निकाले गए जुलूस के दौरान जिले में तनाव फैलाने की कोशिश की गई। जुलूस में शामिल कुछ अराजक तत्वों ने फिलिस्तीनी झंडा लहराकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई और हालात को काबू में किया।
स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत शिकायत किए जाने पर अमेठी पुलिस मौके पर पहुंची और झंडा लेकर चल रहे युवकों को रोका गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी कराई। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने के निर्देश दिए गए हैं।
अमेठी एसपी ने बताया कि जुलूस धार्मिक आस्था का प्रतीक है और इसमें किसी भी तरह का राजनीतिक या भड़काऊ संदेश बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी झंडा लहराने वाले अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
जिले के अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर भी पुलिस लगातार नजर रख रही है। यदि कोई भड़काऊ पोस्ट या संदेश साझा करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद पुलिस ने अमेठी के संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी है। बारावफात का जुलूस बिना किसी अन्य अप्रिय घटना के सम्पन्न हुआ, लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया है कि माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।