बिलारी सरकार की आमद- मरहबा, मदनी की आमद -मरहबा की सदाओं के साथ निकला जुलूस ए मोहम्मदी

सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने नगर बिलारी एवं देहात के कई जुलूसों में की शिरकत
नगर के निर्धारित मार्गो से पूरी शानो शौकत के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी
बिलारी। नगर के मोहल्ला अंसारियान स्थित मदरसा अंजुमन अहले सुन्नत परिसर से शानो शौकत के साथ जुलूस से मोहम्मदी की शुरुआत हुई, इसके बाद नगर के अनेक मदरसों के तालवा सहित अनेक लोगों ने शामिल होकर जुलूस ए मोहम्मदी को नगर के निर्धारित मार्गो से निकाला। जिसमें सरकार की आमद- मरहबा, आका की आमद-मरहबा की सदाएं बुलंद की जा रही थी।
शुक्रवार को सवेरे से ही जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारी मुकम्मल कर ली गई थी। जुलूस जामा मस्जिद के इमाम मौलाना हामिद रजा नईमी की सदारत में निकाला गया जो जुम्मा की नमाज के बाद मदरसा अंजुमन अहले सुन्नत से शुरू होकर फुलवार वाली मस्जिद मदरसा चमन ए मुस्तफा से गुजर कर मदरसा फैज ए मुस्तफा अहाते से गुजर कर मोहल्ला ठाकुरान स्थित गल्ला स्टोर होते हुए मोहल्ला बाजार से होते हुए पुरानी तहसील रजिस्ट्री ऑफिस से गुजर कर मंदिर पौड़ा खेड़ा होते हुए शाहाबाद रोड पर पहुंचा, जहां से महाराणा प्रताप चौक कोतवाली होते हुए बस स्टैंड से गुजर कर नई सड़क से सर्राफा मार्केट होते हुए नेहरू चौक से गुजर कर मोहल्ला अब्दुल्ला वाड़ा में संपन्न हुआ। जुलूस ए मोहम्मदी में तरह-तरह की आकृति बनाई गई। जिसमें हुजूर का रोजा, खाना ए कावा का नक्शा, सभी के हाथों में इस्लामी झंडा और सभी की जवान पर कौमी तराने, कुछ लोगों के हाथों में तिरंगे भी थे। सभी सरकार की आमद, आका की आमद -मरहबा, मरहबा या मुस्तफा की सदाएं बुलंद कर रहे थे। जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल मदरसा चमन ए मुस्तफा, मदरसा फैजुल उलूम, मदरसा दारुल उलूम गौस ए आज़म, मदरसा गुलशन ए फातिमा आदि के बच्चे नाते शरीफ गुनगुना रहे थे। इसके साथ ही जुलूस में शामिल ऊंटों और घोड़ों पर बच्चे आदि सवारी करते हुए नजर आए। जगह-जगह जुलूस का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया और पानी फल आदि सहित तबरूक का खूब वितरण किया गया। जुलूस ए मोहम्मदी में ईद मिलादुन्नबी का जश्न खूब धूमधाम से मनाया गया। सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान जुलूस में शिरकत की और उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों को पानी, फल और मिष्ठान के वितरण करते हुए नजर आए। इस दौरान मुख्य रूप से मौलाना खलील अहमद, मौलाना गुलाम अशरफ, मौलाना आदिल रजा, मौलाना इब्ने हसन, सैयद गुलाम जिलानी, मौलाना फैसल रजा, मौलाना अतहर नईमी, मौलाना फैजान रजा, हाफिज जमाल अकबर, मौलाना वसीम, कारी शकील अहमद, हाफिज मकबूल हुसैन, कारी नासिर रजा, ईद का कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद रफ़ी उर्फ राजू, सलीम ट्रेवल्स, पूर्व सभासद कासिम अंसारी, हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट, क्षेत्रीय विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान, हाजी मोहम्मद इमरान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आतिफ कमाल एडवोकेट, पूर्व सदस्य कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार वाजिद हुसैन अंसारी आदि सहित अनेक लोग शामिल रहे। इस दौरान कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कोतवाली स्टाफ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा।
उधर ग्रामीण अंचल में स्योंडारा में सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने फीता काटकर जुलूस की शुरुआत की । इसके अलावा कई ग्रामों में सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान जुलूस ए मोहम्मदी में शिरकत करते हुए नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी जगह पुलिस बल तैनात रहा।
वारिस पाशा बिलारी