Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भदोही में नौ करोड़ की ठगी, छह माह में पैसा दोगुना करने का लालच देकर उड़ाए करोड़ों

भदोही में नौ करोड़ की ठगी, छह माह में पैसा दोगुना करने का लालच देकर उड़ाए करोड़ों
X

भदोही जिले में वेरी वेल म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड नाम की कंपनी ने निवेशकों से नौ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की. कंपनी ने छह माह में पैसे दोगुना करने का लालच दिया था. मामला सामने आने पर पुलिस ने कंपनी के निदेशक सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वेरी वेल म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड नामक कंपनी ने नौ करोड़ रुपये से अधिक की रकम हड़प ली। कंपनी ने निवेशकों को केवल छह माह में पैसा दोगुना करने का झांसा दिया था। पुलिस ने कंपनी के निदेशक सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे रची गई साजिश

जानकारी के अनुसार, कंपनी के पदाधिकारी और एजेंट लंबे समय से ग्रामीण और शहरी इलाकों में सक्रिय थे। ये लोग बैठकों और प्रचार-प्रसार के जरिए निवेशकों को यह विश्वास दिलाते थे कि उनकी कंपनी में निवेश करना पूरी तरह सुरक्षित है और छह माह बाद निवेश की गई राशि दोगुनी होकर वापस मिलेगी।

लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई और जमा पूंजी इस लालच में कंपनी को सौंप दी। कुछ ने कर्ज लेकर भी निवेश किया।

ठगी का खुलासा

जब छह माह की अवधि पूरी होने के बाद भी किसी निवेशक को भुगतान नहीं मिला तो शक गहराया। कंपनी के कार्यालयों पर निवेशक पहुंचे तो ताले लटके मिले। धीरे-धीरे यह खबर फैल गई कि कंपनी के निदेशक और अन्य प्रबंधक फरार हो चुके हैं। इसके बाद आक्रोशित निवेशकों ने थानों और जिला मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कंपनी के निदेशक समेत 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। जांच टीम ने कंपनी के दस्तावेज, निवेश रजिस्टर और अन्य साक्ष्य अपने कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

पीड़ितों की व्यथा

ठगी का शिकार हुए निवेशक बेहद आहत और नाराज हैं। कई लोगों ने बताया कि उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, इलाज और शादी के लिए जमा की गई रकम इस कंपनी में निवेश की थी। एक महिला निवेशक ने रोते हुए कहा, “हमने कंपनी पर भरोसा किया, अब सब बर्बाद हो गया।” वहीं, कुछ लोग आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन की चेतावनी

जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के दोगुना-तिगुना रिटर्न देने का दावा करने वाली योजनाओं से सावधान रहें। अधिकारियों ने कहा कि निवेश हमेशा पंजीकृत और पारदर्शी संस्थाओं में ही करना चाहिए।

Next Story
Share it