राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर जनपद के रामकोला विकास खंड अंतर्गत ग्राम सिधावें के टोला भड़कुड़वा में शिक्षक दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आर.पी. कोचिंग सेंटर के छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षक रामप्रवेश राय ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 को मद्रास प्रेसीडेंसी में हुआ था। वे महान दार्शनिक और विद्वान होने के साथ-साथ एक कुशल शिक्षक भी थे। उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष पूरे भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने आगे बताया कि राधाकृष्णन जी से प्रेरित होकर वे अपने जीवन का लक्ष्य गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देना और उन्हें नवोदय, विद्या ज्ञान सैनिक स्कूल तथा उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए तैयार करना मानते हैं।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान भगवन्त यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का जीवन सरलता और संघर्ष से भरा रहा, लेकिन उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश के राष्ट्रपति पद तक का सफर तय किया। वे हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं और हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए।
कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।