Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ में बारावफात और जुमे को लेकर हाई अलर्ट, पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर

लखनऊ में बारावफात और जुमे को लेकर हाई अलर्ट, पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर
X


रिपोर्ट : विजय तिवारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेशभर में बारावफात के जुलूस और जुमे की नमाज़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ड्रोन और CCTV से होगी निगरानी

संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। शहर के प्रमुख मार्गों, मस्जिदों और जुलूस के रास्तों पर ड्रोन और CCTV कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। अधिकारी लगातार कंट्रोल रूम से हालात पर नजर रख रहे हैं।

जुलूस में सख्ती, हुड़दंगियों पर कार्रवाई

बारावफात के जुलूस को लेकर पुलिस ने विशेष सुरक्षा घेरा बनाया है। भीड़ में किसी भी तरह की अव्यवस्था या हुल्लड़बाज़ी करने वालों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांति भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

मस्जिदों के आसपास अतिरिक्त फोर्स तैनात

जुमे की नमाज़ को देखते हुए मस्जिदों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिलों में प्रशासनिक अधिकारी खुद मौके पर रहकर सुरक्षा इंतज़ामों की निगरानी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी सतर्कता

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर अफवाह या भड़काऊ पोस्ट फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साइबर सेल को सक्रिय किया गया है ताकि किसी भी फर्जी खबर को तुरंत चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके।

कुल मिलाकर, यूपी पुलिस और प्रशासन का रुख साफ है— बारावफात और जुमे की नमाज़ शांति और सौहार्द्र के माहौल में संपन्न हो, इसके लिए हर स्तर पर चौकसी बरती जा रही है।

Next Story
Share it