प्रयागराज : खखैचा गांव में दो दिन से लापता किशोरी का तालाब में मिला शव, परिवार हत्या की आशंका जता रहा

रिपोर्ट - जितेंद्र तिवारी
प्रयागराज, 04 सितम्बर।
सरायममरेज थाना क्षेत्र के खखैचा गांव में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने तालाब में एक युवती का शव तैरता हुआ देखा। सूचना पर परिजन, पुलिस और ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे। मृतका की पहचान 18 वर्षीय किरन देवी, पुत्री स्व. राजेंद्र प्रसाद भारतीया, निवासी खखैचा के रूप में हुई।
घटनाक्रम
परिजनों के अनुसार, 2 सितम्बर की रात किरन मोबाइल पर बातचीत के बाद घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं मिला। गुरुवार तड़के गांव के लोग जब तालाब के पास पहुंचे तो वहां शव दिखाई पड़ा। पहचान होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
घटनास्थल पर एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सरायममरेज सुनील मिश्रा, चौकी इंचार्ज जंघई उमाकांत दल-बल के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम प्रयागराज से बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
परिवार का दर्द और पृष्ठभूमि
किरन का परिवार बीते दिनों लगातार दुख झेल रहा था। 10 अगस्त को पिता राजेंद्र प्रसाद का बीमारी से निधन हुआ, वहीं 19 अगस्त को दादा शिवमूरत भारतीया का भी देहांत हो गया। 1 सितम्बर को दादा की तेरहवीं हुई ही थी कि परिवार पर एक और सदमा टूट पड़ा।
किरन चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। हाल ही में उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी और ग्रेजुएशन में दाखिले की तैयारी कर रही थी।
पुलिस का आधिकारिक बयान
गंगानगर जोन, प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत का कारण पानी में डूबना पाया गया है। शव पर कोई स्पष्ट चोट नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि युवती दो दिन पूर्व परिजनों की डांट से आहत होकर घर से चली गई थी।
परिजनों और ग्रामीणों की आशंका
हालांकि परिजनों का कहना है कि शव के चेहरे पर निशान थे, जिससे उन्हें हत्या की आशंका है। कुछ ग्रामीणों ने दुष्कर्म की भी संभावना जताई है। परिवार का आरोप है कि घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसलिए निष्पक्ष जांच कराई जाए।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने कहा कि सभी तथ्यों की गहराई से जांच की जा रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।