रामसंपत त्रिपाठी विश्वविद्यालय प्रकरण पर एबीवीपी का मुख्यमंत्री को पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: रामसंपत त्रिपाठी विश्वविद्यालय, जौनपुर में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और पुलिसिया कार्रवाई को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। एबीवीपी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों की आवाज दबाने का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि यदि न्यायोचित कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। चंदौली कलेक्ट्रेट पहुंच एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पत्रक सौंप कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि एबीवीपी के जिला संयोजक राजवीर सिंह चौहान द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की जायज़ मांगों को अनसुना कर मनमानी कर रहा है। आंदोलन कर रहे छात्रों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं और शिक्षा व्यवस्था को पटरी से उतारने का प्रयास किया जा रहा है।संगठन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और मुकदमों की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।आंदोलनरत छात्रों पर दर्ज मुकदमे तुरंत वापस लिए जाएं।विश्वविद्यालय की शिक्षा और परीक्षा प्रणाली की सीबीआई या न्यायिक जांच कराई जाए।छात्रों पर लगाए गए ₹27.96 लाख के जुर्माने को तत्काल रद्द किया जाए।
एबीवीपी ने साफ कहा है कि यदि सरकार ने शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चंदौली कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सौंप कार्रवाई की मांग की है।