जिलाधिकारी ने किया तटबंधों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सतर्कता और मरम्मत के निर्देश

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली:जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंगलवार की देर शाम पहाड़ी क्षेत्र के मुजफ्फरपुर बीयर, भोका बंधी शिकारगंज और मूसा खाड बंधा का स्थलीय निरीक्षण कर जल संरक्षण व तटबंधों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बांध की भराव क्षमता, लंबाई, पानी की आवक, ओवरफ्लो की स्थिति, गेज मीटर और गेटों की कार्यप्रणाली की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन तटबंधों में कमजोरी है, उनकी तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि रिसाव या टूटने की स्थिति न बने।
भोका बंधी शिकारगंज के दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने आसपास के ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं और स्थानीय भौगोलिक स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि पानी छोड़े जाने की आवश्यकता हो तो ग्रामीणों को समय से सूचना दी जाए।उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहकर नियमित निगरानी और रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के आदेश दिए।इस मौके पर उप जिलाधिकारी चकिया विनय कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा हरेंद्र कुमार एवं संबंधित एई मौजूद रहे।