Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी की मां के अपमान पर सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया

पीएम मोदी की मां के अपमान पर सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी की मां को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मंच से गाली देने के मामले में प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर योगी ने लिखा मां पूजनीय और वरेण्य हैं. संस्कृति की पालक और संस्कारों की संवाहक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी पूज्य माता जी के संस्कारों और संघर्षों का ही प्रभाव है कि वे देश की माताओं-बहनों की पीड़ा के स्थाई निदान के लिए अविराम कार्य कर रहे हैं.

उन्होंने लिखा कि उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम श्री स्कूल और पीएम आवास जैसी युगांतरकारी योजनाएं इसी कल्याणकारी संकल्प का परिणाम हैं.

सीएम ने लिखा कि प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में मां भारती की बेटियों का जीवन आसान तथा सम्मान और सुविधा से अभिसिंचित हुआ है. भारत में मां का स्थान और सम्मान सर्वोच्च था, सर्वोपरि है, और सदैव रहेगा. भारतवासी कभी भी मां का अपमान नहीं सहेंगे .

Next Story
Share it