दिल्ली में जलभराव पर राजनीति तेज़, मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का बड़ा बयान

दिल्ली में जलभराव: मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का विपक्ष पर करारा हमला दिल्ली में भारी बारिश और हथिनी कुंड से छोड़े गए पानी के कारण हालात बिगड़ गए हैं। कई क्षेत्रों में जलभराव से लोगों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि “सरकार ने सभी इंतज़ाम कर लिए हैं और हालात पर लगातार कड़ी नज़र रखी जा रही है। कई सालों बाद इतनी तेज़ बारिश देखने को मिली है कि पानी लोहे के पुल तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और जल मंत्री स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से भी इस विषय पर बातचीत की है। हमें भरोसा है कि अगर बारिश थम गई और कैचमेंट एरिया तक पानी नहीं बढ़ा, तो स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रहेगी।”
सिरसा ने इस मौके पर विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “जो लोग खुद आपदा हैं, वे जहां भी जाते हैं, तबाही लेकर जाते हैं। उन्होंने पंजाब को तबाह कर दिया, राज्य को सालों पीछे धकेल दिया। पंजाब को लगातार लूटते रहे, लेकिन जब जनता के साथ खड़े होने का समय आया तो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दिल्ली लौट भागे। इनकी राजनीति का मकसद सिर्फ़ सत्ता पर क़ब्ज़ा और संसाधनों की लूट है।”