खगड़िया : गोलीबारी मामले में बिहार पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिशवा में जमीन विवाद को लेकर हुए गोलीकांड मामले में बिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 31 अगस्त 2025 को हुई थी, जब बेलदौर थाना क्षेत्र के पचहत्तर दियारा के जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव इतना बढ़ गया कि शिशवा मोड़ के पास दोनों ओर से गोलियां चलाई गईं। घटना की सूचना मिलते ही चौथम थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।
पुलिस जांच में जमीन विवाद की पुष्टि होने के बाद चौथम थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मजीद आलम के टंकित आवेदन पर थाना कांड संख्या 244/25 दिनांक 01.09.25 दर्ज की गई। इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 109/61(2)/3(5) तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत कुल 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया।
पुलिस ने त्वरित छापेमारी अभियान चलाकर घटना में संलिप्त तीन प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पांडव यादव, धर्मेंद्र उर्फ रामकृष्ण यादव और नितीश यादव के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।